About Us

नमस्कार , आपके अपने पोर्टल www.mammypapaonline.org मे आपका स्वागत हैं, हम सभी जानते हैं कि हमारे माता पिता जो हर कदम पर हमे सही गलत रास्ते की पहचान कराते है, अपनी पुरी दुनिया हमारी उम्मीदों को पुरी करने की भागभाग मे लगा देते है, ये पोर्टल भी मैने अपने माता पिता की याद मे व्यापारियों को एक मंच देने, घर बैठे व्यापार करने के लिए बनाया है जो अपनी दुकान को कोने कोने तक ले जाना चाहते है किसी कारण से आज मंदी से गुजर रहे है, यहॉ हर किसी व्यापारी के लिए अपनी दुकान को ऑनलाईन लाना बहुत ही आसान बना दिया गया है। सभी प्रकार के छोटे बडे व्यापारियो को ऑनलाईन कर उनको आने वाले समय से जोड़ने का प्रयास किया गया है, इसको आगे ले जाना अब व्यापारियों की निष्ठा पर निर्भर है वो इसको कैसे लेते है , हम से जुड़ने के अपना नाम, फोन नंबर, व्यापार , व्यापार रिटेल मे करते है या बड़े व्यापारी है, आपका पता सेंट करे, हम खुद आप से संपर्क करेगें, यदि आप सहमति देते है तो आप को 200 रुपया पंजीकरण शुल्क देना होगा जिसमे आपके व्यापार को मंच देते हुए पुरी सपोर्ट दी जाएगी यदि आप आगे भी इसको जारी रखना चाहते हैं तो वार्षिक रेंट देकर अपना व्यापार कर सकते हैं इसके लिए भविष्य मे इस पोर्टल कई और फंक्शन जोडे दिए जाएगें। इससे प्रत्येक व्यापारी को एक बडा बाजार मिलेगा तथा आमदनी बढेगी साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें । प्रत्येक व्यापारी को होने वाली इनकम सीधे आपको आनलाईन पेमेटं कर दी जाएगी। इस तरह यहा पुरी तरह खुली किताब की तरह ये पोर्टल काम भी करेगी । जो भी व्यापारी इस पोर्टल पर अपने प्रतिष्ठान को लाना चाहता है तथा अपनी दुकानदारी बढाना चाहता है वो अपने आधार कार्ड‚ जी०एस०टी०‚ खाध प्रदार्थो के मामले मे फुड लाईसेन्स नम्बर‚ उधोग पंजीकरण आदि के साथ सम्पर्क करें। सभी मानक पूरे होने के साथ 200 रूपये की पंजीकरण शुल्क देय होगा। सभी प्रोडक्ट मानको के अनुसार रिटेल और थोक भाव मे दुकानदारों को का और कस्टमर को उपलब्ध हो सकेंगे, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे-आपका अपना अनमोल शर्मा उर्फ़ अन्नू भईया, बागपत 9760522228 , (Associat IMC 12908696)